Banner
घर पर रहें सुरक्षित रहें, और कोविद -19 को रोकें

COVID-19 हेल्पलाइन नंबर और MoHFW का डैशबोर्ड     ||     NIMHANS, बेंगलुरु जाने की योजना बना रहे रोगियों के लिए सलाह

कुछ अस्पतालों के ORS के माध्यम से भविष्य में होने वाली सभी ऑनलाइन नियुक्तियों को COVID​​-19 के मद्देनजर अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

विशेषताएं

ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली आधार नंबर पर आधारित देश के विभिन्न अस्पतालों को जोड़ने के लिए एक प्रयास है जो डॉक्टर से मिलने के लिए समय की सेवा उपलब्ध कराती है | ये सेवा वहां उपलब्ध की जा सकती है जहाँ ‘अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली (HMIS)’ द्वारा काउंटर आधारित ‘बाहरी रोगी विभाग पंजीकरण एवं अपॉइंटमेंट प्रणाली’ पहले से लागू है| ये सेवा एन.आई.सी. की क्लाउड सेवाओं के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है| ये सेवा उपभोक्ता के आधार नंबर पर आधारित व्यक्तिगत जानकारी KYC का प्रयोग कर विविध अस्पतालों के विविध विभागों के साथ अपॉइंटमेंट की सुविधा उपलब्ध करवाती है | यदि रोगी आधार के साथ पंजीकृत है तो यह रोगी के नाम का प्रयोग कर पंजीकरण करता है|अन्यथा रोगी अपने मोबाईल नंबर द्वारा पंजीकरण कर सकता है| आधार नंबर पर पंजीकृत नए रोगियों को अपॉइंटमेंट के साथ साथ ‘एकमात्र स्वास्थ्य पहचान अंक (UHID)’ भी दिया जायेगा| यदि आधार नंबर पहले से ही ‘एकमात्र स्वास्थ्य पहचान अंक (UHID)’ के साथ जुड़ा हुआ है तब केवल अपॉइंटमेंट नंबर दिया जायेगा और ‘एकमात्र स्वास्थ्य पहचान अंक (UHID)’ वही रहेगा|

  • सरल अपॉइंटमेंट प्रक्रिया

    अस्पताल में आपके प्रथम पंजीकरण व डॉक्टर से अपॉइंटमेंट को अब ऑनलाइन एवं सरल बना दिया गया है| आप केवल आधार नंबर का प्रयोग कर स्वयं को सत्यापित करें, उसके बाद अस्पताल व विभाग के नाम, अपॉइंटमेंट हेतु तिथि का चयन करें और तुरंत अपॉइंटमेंट हेतु SMS प्राप्त करे|

  • डैशबोर्ड

    कुल अस्पतालों की संख्या एवं उनके विभागों की संख्या, जिनका अपॉइंटमेंट ऑनलाइन ओ॰ आर॰ एस॰ (ORS) के माध्यम से लिया जाना है, उनकी संख्या को डैशबोर्ड में देखा जा सकता है|

  • अस्पताल जुड़े

    जो अस्पताल, रोगियों को ऑनलाइन पंजीकरण एवं अपॉइंटमेंट सुविधा उपलब्ध कराना चाहते हैं, वे ओ॰ आर॰ एस॰ से जुड़ सकते हैं| यह व्यवस्था अस्पतालों को अपॉइंटमेंट प्रक्रिया को आसन बनाने तथा रोगियों के आगमन को सरल बनाने मे सहायक है|

 

जब सभी अस्पताल ऑनलाइन हो रहे हैं तो आप क्यों नहीं ?

ओ.आर.एस ओंबोर्डिंग मैनुअल यहाँ जुड़ें अस्पताल लॉगिन

मुख्य बातें

 

अस्पतालों की संख्या

अधिक

 

आज के ऑनलाइन अपॉइंटमेंट्स

अधिक

 

कुल ऑनलाइन अपॉइंटमेंट्स

अधिक
 
 
Last Online Appointment Taken On :